कटनीमध्य प्रदेश

चेतनोदय तीर्थ में समोशरण मंदिर, नंदीश्वर जिनालय, संत निवास, आहार शाला और धर्मशाला का हो रहा निर्माण

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। कटनी जिले में जैन समाज द्वारा एक ऐसे भव्य तीर्थ का निर्माण कराया जा रहा है, जो आने वाले समय में पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। ग्राम झुरही टोला में करीब 180 एकड़ जमीन पर बन रहे इस भव्य तीर्थ का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है। इस तीर्थ को चेतनोदय तीर्थ का नाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से उनकी आज्ञा से निर्यापक श्रवण मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महाराज का वर्ष 2012 में कटनी नगर आगमन हुआ था। इस पावन अवसर पर उन्होंने गौशाला परिसर को देखते हुए यहां भव्य तीर्थ के निर्माण की भावना व्यक्त की थी। उनकी इच्छाओं को देखते हुए जैन समाज द्वारा यह पता लगाया गया कि यह जमीन किसकी है। समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और यह चला कि यह जमीन कन्हैया लाल गिरधारी लाल जैन औषधालय ट्रस्ट की है। उनके मन में यह भावना आई की क्यों ना यहां पर एक भव्य तीर्थ का निर्माण किया जाए और ऐसा विचार करते हुए उन्होंने ट्रस्ट के ट्रस्टियों से अपनी बात रखते हुए विषय को आगे बढ़ाया। सभी ट्रस्टियों ने गुरुदेव की भावनाओं पर समर्पण करते हुए भावना व्यक्ति की हम आपकी भावनाओं का सम्मान करते हैं और इस जमीन का उपयोग क्षेत्र के लिए करने पर हम अपनी सहमति प्रदान करते हैं। उक्त आशय की जानकारी क्षेत्र के प्रारंभ के निर्माणकर्ता दादा संतोष कुमार मालगुजार, प्रमोद कुमार कक्का, मगन जैन, प्रमोद जैन ने देते हुये बतलाया कि इस प्रकार से उस जमीन का पुण्य जगा और गुरुदेव के निर्देशन और आचार्य श्री के आशीर्वाद से चेतनोदय क्षेत्र नामकरण करते हुए निर्माण कार्य शुरू किया गया। चेतनोदय क्षेत्र में एक समो शरण मंदिर, एक मूल मंदिर एवं एक नंदीश्वर जिनालय के साथ ही संत निवास, आहार शाला, धर्मशाला आदि का निर्माण कार्य शुरू करते हुए पूर्ण किया गया। इसी तरह तीर्थंकरों के मंदिर का निर्माण, पूर्ण आयु आयुर्वेदिक संस्थान, हथकरघा और भी अनेक योजनाएं समाज एवं मानव सेवा के लिए समर्पित होंगी। इस तरह की सभी योजनाएं यहां पर संचालित की जाएंगी। दादा संतोष कुमार मालगुजार, प्रमोद कुमार कक्का, मगन जैन, प्रमोद जैन ने देते हुये बतलाया कि इस भव्य तीर्थ में जनकल्याण की कई योजनाओं का समावेश होगा। पंचायत महासभा के अध्यक्ष संजय जैन, डॉ संदीप जैन, विनी जैन पीयूष ने बतलाया कि 75 बाई 75 की परिधि में 101 फुट ऊंचे श्री 1008 नंदीश्वर जिनालय का निर्माण समाज जनों के सहयोग से कराया जा रहा है, जिसमें पर्वत पर 52 जिनालयों एवं 52 जिनबिम्ब प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा की जाएगी। बड़े मंदिर के निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुये उत्तमचंद, अनुराग जैन पप्पू मामा ने बतलाया कि 75 बाई 100 फुट प्लेटफार्म एवं 111 फुट ऊंचा मंदिर बनाया गया है। शमोशरण मंदिर की जानकारी विजय कुमार विश्व, नवीन जैन ने देते हुये बताया 100 बाई 100 फुट के प्लेटफार्म पर 81 फुट ऊंचे मंदिर का शमोशरण मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। सभी मंदिरों का निर्माण अंतिम चरण में है।

Screenshot 20241127 163227 WhatsApp2 Screenshot 20241127 163222 WhatsApp2 Screenshot 20241127 163316 Drive2 Screenshot 20241127 163250 WhatsApp2 Screenshot 20241127 163244 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu