चार मास्टर ट्रेनर ने 80 शिक्षकों को पढ़ाने के सिखाए गुर
विकासखंड स्तरीय माध्यमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तीन दिवस हुए पूर्ण
सागर केसली l विकासखंड केसली में माध्यमिक शिक्षकों का व्यवसायिक सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसमें 80 शिक्षकों को प्रशिक्षण में सम्मिलित किया गया है जिसमे चार मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा हैl
प्रशिक्षण स्थल कार्यालय पहुंचे प्रशांत तिवारी जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, अजय जैन प्राचार्य हाई स्कूल नया नगर, अरविंद सोनी जिला सह समन्वयक नव भारत साक्षरता सागर, राजकुमार अहिरवार बीआरसी,शरद खरे बीएसी, देवीसिंह केवट बीएसी बसंतअहिरवार बीएसी,भगवान दास बंसल सह समन्वयक नव भारत साक्षरता केसली मुलायम सिंह राजपूत जन शिक्षक जितेंद्र सिंह राजपूत जन शिक्षक, वीरेंद्र सोनी जन शिक्षक, आशीष अवस्थी जन शिक्षक लखन सिंह गौड़ जन शिक्षक, हरि शरण सेन जन शिक्षक,अजय मिश्रा जन शिक्षक,रमेश धुर्वे एवं रश्मि खरे लेखापाल मास्टर ट्रेनर्स में श्री अर्जुन पटेल,दिनेश सेन, राजेश विश्वकर्मा,प्रमोद कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी प्रशांत तिवारी द्वारा सभी शिक्षकों से आयोजित कार्यक्रम के तहत सभी से निवेदन किया है कि सभी निरक्षरों को शिक्षित बनाये प्राय:जिनकी आयु 15 से 80 वर्ष के सभी व्यक्तियों को शिक्षित करने में अपना पूर्ण सहयोग करें।