चरगवां में ज्वेलर्स दुकान में चोरी : बाइक सवार बदमाशों ने दुकान संचालक का ध्यान भटकाया और पार कर दीं एक लाख की झुमकी सेट
घटना सीसीटीवी फ ुटेज में कैद
जबलपुर, यश भारत । चरगवां के बिजोरी ग्राम में आज रविवार की सुबह एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश महिमा ज्वेलर्स पहुंचे और करीब 1 लाख की झुमकी का सेट लेकर मौके से फ रार हो गए । घटना की सूचना दुकान संचालक ने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान संचालक से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी कैद हैं । पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
थाना प्रभारी विनोद पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजोरी गांव में श्रेजल सोनी पिता मुकेश सोनी उम्र 25 साल महिमा ज्वेलर्स की दुकान है । आज सुबह 10:30 बजे 1 पल्सर बाइक में दो अज्ञात शातिर बदमाश ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुसे और उन्होंने आभूषण दिखाने के लिए कहा इसी दौरान एक बदमाश ने दुकान संचालक को बातों में लगाए रखा दूसरा बदमाश झुमकी की डिब्बी अपने साथ रख लिया और दोनों मौके से फ रार हो गए । दुकान संचालक द्वारा जब चेक किया गया तो उसमें झुमकी की एक डिब्बी नहीं मिली । बाद में उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फ ुटेज खंगाले, जिसमें एक बदमाश झुमकी अपने पास रखते हुए कैद हो गया। पुलिस द्वारा ज्वेलर्स संचालक की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है।