घुघरा फॉल में बहे युवक का 20 घंटे बाद भी सुराग नहीं: सर्चिंग ऑपरेशन जारी

जबलपुर यश भारत | भेड़ाघाट थानांतर्गत घुघरा फॉल में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने गए गढ़ा लाल बिल्डिंग निवासी 22 वर्षीय युवक अचानक नदी में बह गया युवक के साथ गए दोस्तों ने उसे बचाने की लाख कोशिश की लेकिन पानी का बहाव अधिक होने से युवक 2 मिनट में ही आंखों से ओझल हो गया जिसके बाद आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन करीब 20 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कहीं कोई सुराग नहीं मिला है |
भेड़ाघाट थाना प्रभारी सफीक खान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रयाग वर्मा कल शाम को अपने मोहल्ले के दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ में पिकनिक मनाने गया हुआ था लेकिन अचानक पैर फिसल जाने के कारण युवक तेज धार में बह गया नदी में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक गोताखोरों को सफलता नहीं मिली है|