जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

घर-घर जाकर संपर्क और सर्वेक्षण कर रहे हैं स्वयंसेवक

सेंट अलॉयसियस स्कूल सदर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7दिवसीय विशेष शिविर

1ab5ec46 44d3 4a98 a3c2 5cd3ea2f4ec2

 

जबलपुर।  सेंटअलॉयसियस स्कूल कैंट की एनएसएस इकाई के तत्वाधान में प्राचार्य फ़ादर सीबी जोसफ़ के मार्गदर्शन में 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम नारायणपुर में आयोजित है l l शिविर के माध्यम से स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष कुमार दुबे के मार्गदर्शन में सुबह और रात को रैली और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों के बीच जाकर स्वच्छता और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कियाl राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रतिदिन घर घर जाकर विभिन्न बिंदुओं पर सर्वेक्षण कर रहे हैं और लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं l कल दिनांक 24 मार्च शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवाई वितरण आयोजन किया जा रहा है l

4b46bb54 52a7 4893 83ec 6e4402c2a481

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button