घर के आंगन में खून से लतपथ मिला युवक़ का शव : पत्थर पटककर हत्या की आशंका, क्षेत्र में हड़कंप

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र के गांव बाड़ीवाड़ा में घर के आंगन में सो रहे एक व्यक्ति के सिर पर बड़ा पत्थर पटककर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शव के पास मिला खून से भरा पत्थर
बाड़ीवाड़ा गांव के लोग मंगलवार की सुबह जब रामप्रसाद नामक युवक के घर के बाहर से गुजरे तो उन्हें आगंन में सो रहा रामप्रसाद खून से लतपथ मिला। गांव के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डूंडासिवनी पुलिस को दी। मौके पर स्टाफ के साथ पहुंचे थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने घटना स्थल की सूक्ष्मता से जांच की। जांच में पाया गया कि मृतक के शव से कुछ दूरी पर ही खून से भरा बड़ा पत्थर पड़ा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि इसी पत्थर से रामप्रसार के सिर पर वार कर हत्या की गई है। पुलिस ने जांच के लिए पत्थर को जब्त किया है।
एक दिन पहले हुआ था विवाद
डूंडासिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक रामप्रसाद यादव 35 साल का एक दिन पहले खेत में शराब का सेवन करने के दौरान किसी व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था। सूत्रों के अनुसार इस विवाद के दौरान रामप्रसाद से एक व्यक्ति के गले में खरोंच मार दी थी। इस पर उक्त व्यक्ति ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। संभावना जताई जा रही है कि इसी विवाद के कारण रामप्रसाद की देर रात हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।