घरेलू हिंसा : पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने किया अग्निस्नान
जबलपुर। थाना भेड़ाघाट अंतर्गत एक महिला ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के चलते जब महिला को कोई और रास्ता नहीं दिखा तो मजबूरन उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सुवह लगभग 11.30 बजे मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली कि श्रीमती आरती चक्रवर्ती उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मजीठा थाना भेड़ाघाट की घर पर आग से जलने के कारण उपचार हेतु भर्ती करायी गयी थी। जिसकी इलाज के दौरान आज सुवह लगभग 5.30 बजे मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
लिफ्ट में गिरा युवक : मौत
तो वहीं रात में शैल्वी अस्पताल विजयनगर से सूचना प्राप्त हुयी कि गुड्डा अहिरवार उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम जरोंद नुनसर थाना पाटन का ग्राम बिनेकी के पास दिब्य परिसर कालोनी में काम कर रहा था। जो काम करते समय लिफ्ट में गिर गया । जिसे उपचार हेतु भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरा अधेड़ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।