घमापुर में स्वशासी विज्ञान महाविद्यालय के छात्र और साथी को चाकूओं से गोदा : बाइक की चाबी निकालने का किया था विरोध, पीडि़त विक्टोरिया अस्पताल मेें भर्ती
जबलपुर, यशभारत। थाना घमापुर अंतर्गत कांचघर में बाइक सवार स्वशासी विज्ञान महाविद्यालय के छात्र और साथी युवक की बाइक को बीच रास्ते रोककर तीन आरोपियों ने जमकर मारपीट कर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद दोनों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर 307 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रामफ ल कुमरे एवं कन्हेैया उइके चाकू से घायल होने के बाद विक्टोरिया में भर्ती करवाया गया, जहां पहुंची पुलिस को रामफ ल कुमरे 26 वर्ष निवासी ग्राम बखारी थाना धूमा जिला सिवनी ने बताया कि वह गोरखपुर में किराये से रहता है एवं मॉडल साईंस कॉलेज में पढाई करता है । देर रात अपने मित्र कन्हैया उइके 25 वर्र्ष के साथ अपने दोस्त इंद्रकुमार से मिलने कांचघर आया था । इंद्रकुमार के घर में खाना खाकर कन्हेैया उइके के साथ बाइक से अपने रुम गुप्तेश्वर कृपाल चौक जा रहा था। जैसे ही जीआरपी तिराहे पर पहुंचे तिराहे पर तीन युवक खड़े थे तीनों बाइक को रोककर चाबी मांगने लगे, उसने एवं कन्हैया ने विरोध किया तो चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया।