जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर में जीसीएफ महाप्रबंधक के साथ लूट : स्कूटी सवार लुटेरों ने बातों में उलझाकर छीन लिए रुपये, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत दोपहर में भोजन के लिए पैदल आवास पर जा रहे जीसीएफ महाप्रबंधक को दो स्कूटी सवार बदमाशों ने पहले तो बातों में उलझाया और फिर उनके रुपये छीनकन फरार हो गए। शिकायत के बाद मुस्तैद पुलिस ने दोनों आरेापियों को दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
दिलीप मिश्रा एसआई ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जीसीएफ महाप्रबंधक राहुल कुमार ने शिकायत दी थी कि जब वह दोपहर में पैदल ही अपने आवास पर भोजन के लिए आ रहे थे। तभी पीछे से दो स्कूटी सवार आए और उन्हें बातों में उलछाकर पांच से सात हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद प्रभारी चंद्रकांत झा के निर्देशन में टीम ने आधारताल निवासी नसीम मंसूरी 26 साल और समीर मंसूरी 52 साल को दबोच लिया। जो शहर से बाहर भागने की फिराक में थे। आरेापियों से सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है।