जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर के ईनामी बदमाश नागेश को पुलिस ने दबोचा : युवक को चाकुओं से गोदकर हो गया था फरार
जबलपुर, यशभारत। घमापुर के गणेश चौक निवासी 2 हजार का ईनामी बदमाश नागेश उर्फ बॉबी वंशकार को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी ने क्षेत्र के ही एक युवक के पेट में चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
दिलीप मिश्रा एसआई ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नागेश उर्फ बॉबी बंशकार एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसके खिलाफ पूर्व में अनेक आरोप पंजीबद्ध है। जिसके चलते आरोपी पर दो हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पिछले दिनों आरोपी ने घमापुर के छोटू बंशकार को पेट में चाकू मारकर फरार हो गया था। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर दबोच गया, जो शहर से बाहर भागने की फिराक में था।