ग्वालियर की पहली FIR का गृहमंत्री अमित शाह ने किया था उल्लेख, पुलिस ने किया पटाक्षेप , बाइक बरामद
चार बाइक फिर ले उड़े चोर ; पुलिस जांच जारी

ग्वालियर | शहर में बाइक चोरों के हौसले बुलंद है। मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में चार बाइकों को अज्ञात चोरों ने उड़ा दिया। पुलिस इसके पीछे किसी बाइक चोर गिरोह की आशंका जता रही है। लेकिन पहली जुलाई को नए कानून के तहत दर्ज की गई चोरी की बाइक को पुलिस ने नारायण विहार इलाके से बरामद कर लिया है।
आरोपी सचिन नरवरिया मूलत: भिंड का रहने वाला है ।यहां वह अपने जीजा के घर नारायण विहार में रहता था। पुलिस ने सचिन को उसके जीजा के घर से ही गिरफ्तार किया है और यामाहा मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।यह चोरी की कायमी इसलिए ज्यादा चर्चा में रही थी कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में ग्वालियर में दर्ज हुई पहली एफआईआर का उल्लेख किया था ।
जिसे नए कानून के तहत दर्ज किया गया था।शहर में सक्रिय बाइक चोर गैंग ने मुरार, गोला का मंदिर,हजीरा, महाराजपुरा, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र,बहोड़ापुर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक चोरी की इन वारदातों में एक बात सबसे खास है कि बाइक चोर गैंग ने 3 बजे से लेकर रात 11बजे तक एक ही स्टाइल में अलग-अलग थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज किया था। हालांकि औसतन शहर में रोजाना तकरीबन एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी होती है। सीधे तौर पर चोरों के फैसले बुलंद है।
उनके निशाने पर लोगों के दो पहिया वाहन हैं जिन्हें बाइक चोर आसानी से चुराकर शहर से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। शहर के आधा दर्जन थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की यह वारदातें, पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई है , एक ही दिन में एक साथ आधा दर्जन थाना क्षेत्र से चोरी हुई आधा दर्जन बाइक चोरी से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया या निशान खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाइक चोर गैंग को दबोच लिया जाएगा।