ग्वारीघाट में सोता रह गया परिवार : घर के छत से दाखिल हुए चोरों ने उड़ा लिए लाखों के जेवरात और नगदी
जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के भीमनगर में छत के खुले दरबाजों से दाखिल हुए चोरों ने दरमियानी रात अलमारी का लॉक तोड़कर लाखों के जेवरात समेत नगदी साफ कर, रफूचक्कर हो गए। घटना के दौरान परिवार गहरी नींद में सो रहा था। पुलिस ने शिकायत पर, चोरी का मामला दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार नितिन गुप्ता 32 वर्ष निवासी भीमनगर ने पुलिस को बताया कि वह किराना का व्यवसाय करता है। जब वह अपने परिवार के साथ बाजार करने गया था, खरीदारी करने के बाद पैसे देते समय उसे पता चला कि उसके जेब में रखे 12 हजार रूपयों में से 5 हजार रूपये कम हैं, जब वह बाजार से वापस आया तो परिजनों ने बताया कि उनके बैग में से लगभग 5 हजार रूपये गायब हैं, उसकी पत्नि ने चैक किया तो अलमारी के लॉकर में रखे सोने के कंगन , हार सहित नगदी 10 हजार रूपये गायब थे। उसके घर की छत का दरवाजा खुला रहता है। कोई चोर उसके घर के छत के दरवाजा से अंदर घुसकर कमरे से जेवर एवं नगदी रूपये चुरा ले गया है।