ग्वारीघाट में बहन को ससुराल भेजने के विवाद में साले ने घोंप दिया चाकू, जीजा घायल
एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के नर्मदा नगर में बहन को ससुराल भेजने के विवाद में जीजा और साले के बीच हुई तीखी झड़प के दौरान साले ने अपने साथी के साथ मिलकर जीजा पर चाकू से दनादन वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़त जख्मी हालत में थाने पहुंचा। पुलिस ने एफआइआर कर, मामला जाचं में लिया है।
जानकारी अनुसार संजय उर्फ अन्नू कोरी 46 वर्ष निवासी नर्मदा नगर ने बताया कि उसकी पत्नी राजश्री कोरी अपने मायके शीतलामाई घमापुर में है। पत्नि को बुलाने अपनी ससुराल शीतलामाई घमापुर गया था, पत्नी नहीं आई। पीडि़त ने बताया कि उसका साला करन ने कह दिया कि बहन को नहीं भेजूूंगा। जिसके बाद वह अपने घर वापस आ गया। कुछ देर बाद उसका साला करन अपने साथी निक्की दीवान के साथ आया और जबरदस्ती उसके घर में दोनों घुस आये । उसने विरोध किया तो करन एवं निक्की दीवान ने चाकू से पसली में हमला कर घायल कर दिया।