ग्वारीघाट के भटौली में इंजीनियर को रॉड मारकर किया लहूलुहान : सवा लाख को लेकर साथियों ने ही जान लेने की कोशिश, सिर में लगे 12 टांके, हाथ फैक्चर
जबलपुर। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत भटौली कुंड में एक इंजीनियर को ठेकेदारों ने लोहे की रॉड से दनादन वार कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद जख्मी युवक को मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां हालत खराब होने पर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवक को सिर में 12 टांके लगे है और एक हाथ फैक्चर है। इतना ही नहीं आरोपियों ने मारपीट करने के बाद युवक की कार में जमकर तोडफ़ोड़ कर, कार में रखे करीब सवा लाख रुपए और एक एप्पल का मोबाइल लेकर फरार हो गए।
जानकारी अनुसार केतन मालवीय उम्र 24 वर्ष मदनमहल का निवासी है और वसुंधरा कंपनी में प्रोजेक्ट ऑफीसर के पद पर कार्यरत है। भटौली में गार्डन बनाने का शासकीय कार्य किया जा रहा था। पीडि़त ने बताया कि पेटी ठेकेदार रोहित तिवारी, अभिषेक व अन्य उनके दो साथियों के साथ कल शाम को आया और पुराने पैसे करीब सवा लाख रुपए, जो पहले से कंपनी में फंंसे हुए है, मांगने लगा।
पैसे अभी दो…नहीं तो जाएगी जान
आरोपियों ने युवक को घेरकर रॉड से हमला कर दिया। जबकि पीडि़त ने बताया कि उसने पेंडिंग पैसों की फाइल कंपनी में लिखापढ़ी कर जमा कर दी है। लेकिन आरोपी तुरंत पैसे मांग रहे थे। जख्मी हालत में केतन को मेडिकल अस्पताल के बाद हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। केतन से मारपीट करने के बाद आरोपी कार से पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस के पीएसआई रघुवंशी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच में लिया है।