ग्वारीघाट, केंट और हनुमानताल में बाइक चोरी करने वाले धरे : एक साथी रखता था नजर, दूसरा पल भर में तोड़ देता था गाड़ी के लॉक
3 थाना क्षेत्रों से उड़ाए थे 3 लाख 50 हजार रुपए के वाहन
जबलपुर, यशभारत। बेलबाग पुलिस ने 2 शातिर चोरों से 3 लाख 50 हजार रुपए के 7 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं। दोनों शातिर चोर योजना के तहत वारदात को अंजाम देते थे। एक साथी घटना स्थल के आसपास नजर रखता था तो दूसरा मिनटों में बाइक के लॉक तोड़कर फरार हो जाता था। दोनों चोरों ने हनुमानताल, कैंट और ग्वारीघाट थाना क्षेत्रों से बाइक चुराई हैं।
बेलबाग थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शातिर चोर अंकित बेन पिता मुकेश बेन उम्र 23 वर्ष निवासी बकरा मार्के ट और मनीष पटैल पिता संजय पटैल उम्र 22 साल निवासी ब्यौहार बाग लंबे समय से वाहनों की चोरी कर गायब हो जाते थे। शहर के ग्वारीघाट, कैंट और हनुमानताल में लंबे समय से दो पहिया वाहनों के गायब होने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों का पीछा करती रही। जिसके चलते पुलिस लगातार मुखबिर तंत्र को अलर्ट करती रही।
अंकित बेन ने बताई पूूरी कहानी
पुलिस ने बताया कि मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर अंकित बेन को उठाया। लेकिन उसने कुछ नहीं बताया, लेकिन जैसे ही पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की युवक टूट गया और उसने वाहन चुराने की बात कुबूल की। इतना ही नहीं उसी ने पुलिस को शातिर चोर मनीष पटैल का नाम बताया। जिसके बाद पुलिस ने जैसे ही मनीष पटैल को दबोचा, दोनों युवकों ने शहर के ग्वारीघाट , मदनमहल , केंट थाना क्षेत्र से कुल 7 वाहनों की चोरी स्वीकारी। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने सभी चुराए गए वाहनों की बरामदी कर, जब्त कर लिए। जिनके मालिकों से संपर्क किया जा रहा है।