ग्रामीण ने रोका ट्रेन हादसा: टूटी पटरी को देख अपनी लाल टी शर्ट उतारकर गोंडवाना चालक दिखाई, बड़ा हादसा टला
सिहोरा गोसलपुर के बीचबड़ा हादसा टला कई गाड़ियां प्रभावित
जबलपुर यशभारत।
आज सुबह सिहोरा वह गोसलपुर के बीच उस वक्त बड़ा ट्रेन हादसा टल गया जब गोंडवाना एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर जबलपुर आ रही थी इसी दौरान एक मोहतरा गांव का रहने वाला वासुदेव प्रजापति सुबह-सुबह रेल लाइन पार कर अपने खेत जा रहा था जैसे ही उसने पटरी को टूटे हुए देखा तो अपनी लाल कलर की टी-शर्ट उतार कर गोंडवाना के चालक को दिखाएं इससे पहले की चालक गाड़ी को अपने में कंट्रोल करता है गोंडवाना एक्सप्रेस की 9 बोगी टूटी पटरी से आगे निकल गई थी गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार यात्रियों को जब इस घटना का पता चला तो हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई घटना की जानकारी लगते ही रेलवे अधिकारी एवं सीएनडबलू अमला मौके पर पहुंचकर।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोंडवाना एक्सप्रेस किलोमीटर 1024/12और 10 रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर अप लाइन संदिग्ध परिस्थितियों में टूट गई। पटरी टूट जाने के कारण समाचार लिखे जाने तक इस लाइन में रेल यातायात प्रभावित है जानकारी के अनुसार रेल मार्ग संघमित्रा को सिहोरा स्टेशन रोका गया है सहित कई ट्रेनें यहां स्टेशन पर खड़ी रहीं। पटरी में टूटने की खबर के बाद रेलवे अधिकारियों को दी। आनन-फानन अब लाइन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया।
एक फिट पटरी टूटी
आज सुबह गोसलपुर और सिहोरा के बीच हुई इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपलाइन की करीब 1 फीट पटरी टूट गई है जिसका सुधार कर सीएनडबलू द्वारा किया जा रहा है रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं/
अनेक गाड़ियां प्रभावित
आज सुबह गोसलपुर के बीच रेल पटरी टूट जाने के कारण अप लाइन की सभी गाड़ियां प्रभावित हुई है जानकारी के अनुसार जबलपुर आने वाली दयोदय संघमित्रा महाकौशल सहित अन्य गाड़ियां सिहोरा रेलवे स्टेशन में खड़ी हुई।