गौ-शालाओं में व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें ताकि वर्षाकाल में गौ-वंश सड़क पर ना दिखे
दमोह | वर्षाकाल में कोई भी गौवंश सड़क पर विचरण न करे इस हेतु उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग दमोह ने दिशा निर्देश जारी किये है। उन्होंने कहा है गौशाला में गौवंश को रखे जाने वाले शेडों की आवश्यक मरम्मत करायें कोई भी गौवंश बारिश के पानी में न भीगे। गौवंश के भरण पोषण हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा दाना की व्यवस्था, गौवंश को पीने के पानी की स्वच्छ व्यवस्था गौशाला में सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने कहा गौशाला के गौवंश को बारिश में बाहर न रखें, गौशाला की सफाई के समय गौशाला के बाहर बाऊण्ड्री के भीतर ही रखें। गौशाला में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिये। गौशाला के गौवंश के सींगो में किसी एक रंग का रेडीयम लगायें जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके, गौशाला एवं चारागाह की भूमि पर नीम एवं सूबबूल के 200 पौधे लगायें एवं इनकी पत्तियों गौवंश को खिलाई जाये।
उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री खान ने कहा सड़को एवं राजमार्गों में मिले निराश्रित गौवंश को गौशाला की क्षमता के अनुरूप अनिवार्य रूप से रखा जाना सुनिश्चित किया जाये। गौशाला के सभी गौवंशो में एच.एस., बी.क्यू एवं एफ.एम.डी. टीकाकरण कराये। मृत गौवंश को गड्डे कराकर नमक एवं चूने का पर्याप्त उपयोग कर उनको सम्मान पूर्वक गौ समाधी देना सुनिश्चित किया जाये। गौशाला के फर्श में समय-समय पर चूने के पाउडर का छिड़काव करायें।