गौर में शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश : गोदाम से हजारों का माल पार करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
https://youtu.be/Q-7ZCbmq20whttps://youtu.be/Q-7ZCbmq20w
जबलपुर, यशभारत। गौर चौकी के खमरिया गांव में शातिर चोर गिरोह ने गोदाम में धाबा बोलकर हजारों के 70 पाइप और 13 नोजल पार कर रफूचक्कर हो गए थे। लेकिन मुस्तैद पुलिस ने सबूत की कडिय़ां जोड़ी और मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर, आरोपियों के गिरेबां तक पहुंच गयी। जहां पुलिस ने घेराबंदी कर पांच आरोपियों को दबोचकर, चोरी हुआ माल जब्त कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
टेकचंद शर्मा प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आकाश पिता सुखचैन पाठक पिपरिया कला थाना बरेला का निवासी है। जिनका खेत ग्राम खमरिया में है। जहां के गोदाम से हजारों के पाइप और नोजल चोरी हो गए थे। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुभाष उर्फ अठन्नी कोल, अमृत उर्फ अमित कोल, शनि कोल, शुभम उर्फ रेबाराम कोल और जितेन्द्र उर्फ निर्रे कोल निवासी खमरिया को दबोच लिया है। जिनसे पुलिस ने चोरी हुआ माल जब्त किया है। पकड़े गए शातिर गैंग के आरोपियों से पूछताछ जारी है। चोरों को दबोचने में थाना प्रभारी अनिल पटेल , चौकी प्रभारी एसआई टेकचंद शर्मा , एसआई लेख राम सिंह पटेल, प्रधान आरक्षक कमलेश यादव ,आरक्षक मुकेश डेरिया ,संदीप सतनामी ,अमरीश शुक्ला सैनिक लालमन साहू श्याम ,लाल सेन का प्रमुख योगदान रहा।