जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में 85 हजार नगदी ले उड़े चोर : दिल्ली गया था पीडि़त, ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाई मौज
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के अमखेरा में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लॉकर में रखे 85 हजार रुपये पार कर दिए। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त दिल्ली गया हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मैनुद्दीन अंसारी 36 वर्ष निवासी अमखेरा ने बताया कि 85 हजार रूपये उसने अपनी आलमारी के लॉकर में थे। अपने निजी काम से घर में ताला लगाकर दिल्ली चला गया था और पत्नी आफ रीन अपने मायके मोहरिया गई थी । वापस आया तो ताला टूटा था घर के अंदर सामान बिखरा था। आलमारी का लॉकर का लॉक भी टूटा था। चैक करने पर लॉकर में रखे 85 हजार रूपये नगद गायब थे।