
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में 5 महिने पहले हुए शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की डिमांड करने लगे। इतना ही नहीं जिस युवक से शादी हुई वह पहले से शादीशुदा निकाला। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई जारी है।
जानकारी अनुसार 23 वर्षिय युवती अमखेरा निवासी ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से जून 2021 को अमित रजक से हुई थी। उसके पति प्राईवेट जॉब करते हैं । शादी में उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार सामान एवं जेवर दिये थे शादी के 2 दिन बाद से उसकी सास संध्या रजक एवं नंद प्रीति रजक उससे दहेज में कार की डिमांड करने लगी। जिसके बाद उसे प्रताडि़त करने लगे। उसके ससुर गोविंद रजक एवं देवर राहुल रजक भी दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने लगे थे। वह इन सभी से परेशान होकर अपने पति अमित के साथ दिल्ली चली गई । जहंा एक लड़की का सामान रखा था उसने पति से पूछा तो बताया कि उनकी रूम मेट है । दिल्ली में कमरे नही मिलते इसलिये हम लोग साथ में रहते थे । वह आकर अपना सामान लेकर चली जायेगी। लेकिन वह साथ ही रहने लगी थी । लेकिन उसके पति एवं नेहा बर्मन के व्यवहार को देखकर उसे शक हुआ।
पति की पहले ही हो चुकी थी शादी
पीडि़ता ने बताया कि बाद में पता चला कि नेहा बर्मन और अमित रजक ने पहले ही शादी कर ली हैं। इस बारे में पति से बातचीत की तो पति ने बताया कि उन्होंने तो केवल दहेज के लिये शादी की थी। नेहा बर्मन एवं अमित रजक की शादी के बारे में उसकी ससुराल वालों को पहले से पता था। उसके पति एवं ससुराल वालों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर दूसरा विवाह करने तथा दहेज मे कार की मांग कर प्रताडि़त कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।