गोहलपुर में रंजिशन रॉड, डंडे से हमला : 6 माह पूर्व हुआ था विवाद
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के आजाद नगर में पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने डंडे और रॉड से दनादन वार कर, पीडि़त को बुरी तरह जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की कुंडलियां खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार मो. इम्तयाज अंसारी 32 वर्ष निवासी आजाद नगर बेनीसिंह की तलैया ने पुलिस को बताया कि वह देर रात अपना काम करके घर जा रहा था। जैसे ही आफ ताब आटा चक्की के सामने पहुॅचा उसके पड़ोसी रियाज, नियाज और भैय्यन उर्फ करिया मिल गए। जिनसे 6 माह पूर्व उसका पानी भरने की बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर तीनों गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो तीनों ने उससे मारपीट की। सभी ने डंडे और रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। झगड़ा होते देख मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव किया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।