गोहलपुर में पुराने बदमाश को 15 हजार के गांजे के साथ दबेाचा : 18 मामले है दर्ज, ग्राहक को देने जा रहा था सप्लाई, पहुंच गयी पुलिस

जबलपुर, यशभारत । गोहलपुर थाना अंतर्गत गाजीनगर में लकड़ी के टॉल के पास झौले में गांजा लेकर खड़े एक पुराने बदमाश को पुलिस ने दबिश देकर दबोच लिया। जिसके पास से 15 हजार रुपए का गांजा मिला है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ करीब 18 मामले दर्ज है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजू उर्फ गोहर अली पिता बाबू खान उम्र 50 वर्ष गाजीनगर का निवासी है। दरमियानी रात सूचना मिली कि आरोपी बड़ी मात्रा में गांजा लेकर, ग्राहक को सप्लाई करने जा रहा है। जिसके बाद तत्काल पुलिस ने दबिश देकर लकड़ी के टॉल के पास से आरोपी को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर एक किला तीन सौ ग्राम गांजा कीमत करीब 15 हजार रखे मिला।
अनेक थानों में अपराध है दर्ज
थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि आरोपी राजू उर्फ गोहर अली के खिलाफ पूर्व में करीब 18 मामले दर्ज है और यह दूसरी दफा है जब आरोपी के पास से गांजा मिला है। पकड़े गए आरोपी से सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है। साथ ही गांजा से जुड़े पूरे रेकेट का पता लगाया जा रहा है।