जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में पड़ोसी ने सिर में किया हथियार से वार : रंजिश को लेकर की जमकर मारपीट
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के सूजी मोहल्ला में आपसी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने ही पड़ोसी के सिर में हथियार से वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़त जख्मी हालत में थाने पहुंचा। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मनोज सेन निवासी सूजीपुरा 48 वर्ष ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले अजय ठाकुर ने मारपीट कर दी और धक्का मारते हुए किसी नुकीले हथियार से वार कर, सिर में गंभीर चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौकेे से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।