जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में दो वारंटियों को दबोचा : महिनों से दे रहे थे पुलिस को चकमा, अनेक अपराध हैं दर्ज

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर पुलिस ने दरमियानी रात दो वारंटियों को दबोच लिया। दोनों के खिलाफ थाने में अनेक धाराओं में अपराध दर्ज है। जिनकी पुलिस महिनों से सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रिंकू कोरी पिता राजू कोरी, राजाबाबू कुटी का निवासी है और अंकुश पिता विनायक महार निवासी सिद्दबाबा रोड का है। दोंनों के खिलाफ अनेक मामले दर्ज दर्ज थे। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह काम धंधे की तलाश में शहर से बाहर चले गए थे। पुलिस ने दोनों को पकड़कर विधि अनुसार कार्यवाही कर रही है।