गोहलपुर में दोस्त ने ही दोस्त का चाकू से काट दिया गला : तंबाखू पीने के विवाद में हुआ झगड़ा, पीडि़त अस्पताल में भर्ती
काउंटर मामला दर्ज, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के बहोराबाग में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक तंबाकू पीने से मना करने पर दोस्त ने ही दोस्त की गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों की शिकायतों पर काउंटर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अफरीदी अंसारी पिता मुन्ना उर्फ रशीद अंसारी 21 साल चारखंबा, हनुमानताल का निवासी है। पीडि़त ने बताया कि वह बहोराबाग में अपने दोस्तों के साथ चाय के टपरे में बैठा था। तभी देर रात मोहम्मद शारिक निवासी हनुमानताल मिला जो उससे तंबाखू पीने की जिद करने लगा। उसने मना किया तो चाकू से गर्दन में वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। तो वहीं, मोहम्मद शारिक ने भी पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।