जबलपुरमध्य प्रदेश

कनुआ और कालिया ने रेलवे स्टेशन में मचाया था आतंक : यात्री के हाथ में डंडा मारकर गिरा लेते थे मोबाइल

जीआरपी ने दोनों शातिर चोरों को दबोचा, 50 हजार रुपए के 3 मोबाइल किए जब्त

जबलपुर, यश भारत। रेलवे स्टेशन में चोरी करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें शातिर चोर कनुआ और कालिया मिलकर, यात्रियों के हाथों में डंडा मारकर मोबाइल गिरा देते थे और लेकर फरार हो जाते थे। एक पीडि़त यात्री की शिकायत पर जब जीआरपी ने कार्रवाई की तो सच्चाई सामने आने के बाद अधिकारी भी हैरान रह गए। जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 हजार रुपए के तीन मोबाइल जब्त कर जेल भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रेल सुनील कुमार जैन के निर्देशन पर 15 अगस्त को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ट्रेन स्टेशन एवं सर्कुलेटिंग एरिया में कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उससे पूछताछ करने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाए। इसी के चलते जीआरपी को यह एक बड़ी सफ लता हाथ लगी है। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी सुनील नेमा के नेतृत्व में एसआई एलपी कश्यप, महिला आरक्षक आकांक्षा सिंह, प्रधान आरक्षक सुशील सिंह एवं आरक्षक मनोज मिश्रा द्वारा की गई।

जाल बिछाकर शातिरों को पकड़ा
जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जुलाई 2021 को ओमकार दुबे जबलपुर रीवा इंटरसिटी से सिहोरा की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जबलपुर स्टेशन से खुलते ही कटनिया ऊपर के पास पहुंची ही थी कि उत्तर प्रदेश बनारस बंधाई चुंगी निवासी 21 वर्षीय कौनू उर्फ कनुआ विश्वकर्मा उसका साथी दिनेश उर्फ कालिया कटनी आउटर के पास खड़े हुए थे । ट्रेन जैसे ही धीमी रफ्तार से कटनी आउटर के पास पहुंची ही थी कि गेट पर खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहे ओमकार दुबे के हाथ में कोनू ने डंडा मार दिया, जिससे मोबाइल नीचे गिर गया और उसको उसका साथी दिनेश उठाकर मौके से दोनों फ रार हो गए । बाद में दूसरे दिन पीडि़त द्वारा जीआरपी थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर जीआरपी ने ऐसे शातिर बदमाशों को पकडऩे के लिए अपना जाल फैलाया और मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए कौनू को घटना के दूसरे दिन प्लेटफार्म नंबर 6 से उस समय दबोच लिया जब वह फि र किसी वारदात को अंजाम देने के लिए स्टेशन आया हुआ था। पूछताछ करने पर उसने अपने साथी का नाम भी बताया। जिसके आधार पर जीआरपी ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से इस तरह की वारदात के मामले में 3 मोबाइल जब्त करते हुए उनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button