गोहलपुर में चोरी : चंडालभाटा में खड़े ट्रक से ले उड़े बैटरियां और दवाई किट

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत चंडालभाटा में खड़े ट्रक से दरमियानी रात बैटरियां और दवाई किट गायब हो गयी। वारदात सीसीटीव्ही में भी कैद है, पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पीडि़त नरेन्द्र जैन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह विद्यासागर ट्रांसपोर्ट संचालक हैं। दरमियानी रात चोरों ने चंडालभाटा से खड़े ट्रक से तीन बैटरी, दवाई के कार्टून सहित अन्य सामान गायब कर दिया। जिसके सबूत सीसीटीव्ही में कैद है। पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है ट्रांसपोर्ट व्यवसाई
पीडि़त नरेन्द्र जैन ने बताया कि पिछले हफ्ते भी यहां पर चोरी हुई थी, पुलिस की गश्त नहीं लगती। जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है। जैन ने बताया कि जब वह मामले की रपट लिखने गए तो एक एसआई ने दो टूक कह दिया कि तुम्ही लोगों ने चोरी करवाई है। पुलिस के इस व्योवहार से सभी व्यवसाई असंतुष्ट है।