गोलबाजार में वृद्ध दंपत्ति का धरना: छोटे भाई ने घर में लगाया ताला तो गांधीवादी तरीके से किया प्रदर्शन
जबलपुर, यशभारत। शुक्रवार की सुबह-सुबह गोलबाजार क्षेत्र में घूमने निकले व्यक्ति उस वक्त हैरान हो गए जब 70 से 75 साल के वृद्ध दंपत्ति धरने पर बैठ गए। अचानक से धरना दे रहे वृद्ध दंपत्ति से लोगों ने कारण पूछा तो दोनों ने पहले कुछ भी बताने से इंकार करते रहे लेकिन जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने पूरी घटना बयां कर दी।
गोलबाजार निवासी अनंत कुमार सरकार अपनी पत्नी के साथ धरना देते हुए पुलिस को बताया कि छोटा भाई अंजन सरकार ने घर पर कब्जा कर लिया है। शुक्रवार सुबह वह मुंबई से जबलपुर पहुंचे घर में ताला लगा हुआ था। भाई के घर में आवाज लगाकर ताला खोलने को कहा गया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला मजबूरी में पति-पत्नी को धरना देकर अपनी आवाज पुलिस तक पहुंचानी पड़ी।
धक्के मारकर भगा दिया था कुछ दिन पहले
पीडि़त वृद्ध दंपत्ति ने बताया कि मुंबई में बैंक में कार्यरत था, रिटायरमेंट के बाद वह अपने घर जबलपुर में रहने बीते दिनों आया था लेकिन छोटे भाई ने धक्का देकर उसे घर से भगा दिया। इसके बाद आज शुक्रवार को दोबारा घर पर रहने आया तो गेट पर ताला लगा हुआ था।
छोटे भाई ने दरवाजा बंद किया, पुलिस हुई परेशान
बड़े भाई और भाभी के धरना दिए जाने के बाद छोटे भाई अंजन सरकार ने अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया है। वृद्ध दंपत्ति और आसपास के लोगों ने आवाज देकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन छोटे भाई ने दरवाजा नहीं खोला। इसकी जानकारी जब लार्डगंज पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर मामला निपटाना चाहा लेकिन पुलिस कर्मियों के आवाज देने क बाद भी छोटे भाई अंजन सरकार ने दरवाजा नहीं खोला। दो भाईयों के प्रापर्टी विवाद पर पुलिस भी हैरान दिखी। पुलिस का कहना है कि छोटे भाई द्वारा बातचीत नहीं की गई तो कार्रवाई की जाएगी।