जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार में रिटायर्ड रेलवे कर्मी के घर 70 हजार की चोरी : सफाई कर्मी महिला पर शक, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। थाना गोराबजार में रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर में रखा सोने का कीमती 60 हजार का पेंडेंट और नगदी रुपये गायब हो गए। जिसके बाद थाने पहुंचे पीडि़त ने बताय कि उसे शक है कि उसके घर में सफाई कर्मी महिला ने चोरी की है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आस्तिक मणीदास 63 वर्ष निवासी मां नर्मदे नगर फेस 1 बिलहरी ने पुलिस को बताया कि वह रेल्वे से सेवानिवृत है । वह एवं उसकी पत्नी कनक प्रिया दास एक होटलसे विवाह समारोह से वापस रात लगभग 12 बजे घर आये थे। पत्नी ने एक सोने का पेण्डल उतार कर टेबल पर रख दिया था और सो गयी थी। यहां किराए के 3 हजार रुपये भी रखे थे। जहां उसके घर में सफाई कर्मी महिला आई और बाद में चली गयी। उसे शक है कि उसने ही चोरी की है।