गोराबाजार में युवक के हाथ-पैर तोड़े: सोनू ने कहा गली मत दो तो अन्नू-शनि लात-घूसों से अधमरा किया

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार के चौधरी मोहल्ला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवकों ने एक युवक को बुरी तरह से मारपीट करते हुए उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। युवक किराना दुकान के पास बैठा तभी दोनों युवक पहुंचे और जातिगत रूप से अपमानित कर गाली-गलौज करने लगे। युवक ने गाली देने से मना किया तो दोनों ने लात-घूसों से युवक को अधमरा कर दिया।
गोराबाजार थानाक्षेत्र में दो बदमाशों ने एक युवक पर कड़े से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ने उसे जातिगत रूप से अपमानित करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि चौधरी मोहल्ला में रहने वाला 20 वर्षीय सोनू महोबिया बीती रात किराना दुकान के पास बैठा था। उसी दौरान वहां अन्नू और शनि पटैल पहुंचे और गाली-गलौज कर उसे जातिगत रूप से अपमानित करने लगे। सोनू ने जब उनकी अभद्रता का विरोध किया तो दोनों ने उसे पहले हाथ-घूसों से पीटकर घायल कर दिया।