गोराबाजार में युवक की लाश रखकर प्रदर्शन: सड़क जामकर परिजनों ने कहा युवक की हत्या हुई

https://youtu.be/RcOTInw9r8Ahttps://youtu.be/RcOTInw9r8A
जबलपुर। गोरा बाजार थाना अंतर्गत शुक्रवार को घायल अवस्था में मिले युवक की शनिवार को मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम रविवार को किया गया और फिर परिजनों को शव सौंप दिया जिसके बाद रविवार को परिवार जनों द्वारा सब को रख कर गोरा बाजार क्षेत्र में धरना प्रारंभ कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक घरवालों का आरोप है कि युवक की मृत्यु संदिग्ध हालत में हुई है और यह पूरी तरह से हत्या का मामला है जिसे दुर्घटना बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गोरा बाजार क्षेत्र के अंबेडकर वार्ड में रहने वाला राजा स्वामी घर के पास ही घायल अवस्था में मिला था जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा था और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई इस पूरे मामले में प्रेम संबंध का एंगल भी सामने आ रहा है जो इस दुर्घटना का कारण बन सकता है लेकिन परिजनों द्वारा पुलिस पर हीला हवाली का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर शव के साथ प्रदर्शन किया गया। जिसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी को मिलने के बाद बे भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाइश दी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया