जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार में पलट गई तेज रफ्तार कार : बाल-बाल बची महिला
जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाने के पास स्थित शिव शारदा मंदिर के समीप आज रविवार को अलसुबह करीब 3.30 बजे तेज रफ्तार कर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। गनीमत यह रही कि कार में बैठी महिला को गंभीर चोटे नहीं आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि दरमियानी रात पेंटीनाका की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार गोराबाजार थाने के पास पलट कर, क्षतिग्रस्त हो गयी। कार के शीशे टूटकर रोड में बिखर गए। मामले की सूचना नाका संचालकों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि कार को तिलहरी निवासी नीलिमा अग्रवाल चला रहीं थीं। जो घटना होने के बाद सकुशल हैं। वहीं, रोड खाली रहने से राहगीरों को भी कोई क्षति नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।