जबलपुरमध्य प्रदेश

गोराबाजार में जब रोने लगा शराब तस्कर : पुलिस से कहा- बेरोजगार हूँ साहिब क्या करुं…

जबलपुर। जहरीली शराब का कारोबार शहर में धड़ल्ले से जारी है। जिसकी एक बानगी आज गोराबाजार में उस वक्त देखने मिली जब पुलिस ने एक युवक से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की। कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ने युवक से पूछा कि कार्रवाई का डर नहीं है, क्यों यह अमानवीय धंधा करते हो…? तो रोते हुए युवक ने बताया कि वह बेरोजगार है। घर में रहेगा तो भूखे मर जाएगा, इसलिए रोजगार कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को फौरन दबोचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

गोराबजार पुलिस ने बताया कि आज क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक्सिस स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस एस 6879 से सिद्धनगर तरफ से अवैध शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम को लेकर मुखबिर के बताये स्थान सिद्धनगर में घेराबंदी की गई। इस दौरान एक्सिस वाहन क्रमांक एमपी 20 एस एस 6879 को रोककर जब पूछताछ की युवक ने आपना नाम साकेत उर्फ सम्राट चक्रवर्ती उम्र 21 वर्ष निवासी सिंधी केम्प कुम्हार मोहल्ला हीरा कॉलोनी हनुमानताल बताया। जो एक्सिस में आगे की तरफ 3 लाल रंग के रबड़ के ब्लाडर रखे था, चैक करने पर तीनों ब्लाडरों में लगभग 60 लीटर कच्ची शराब भरी पाई गयी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बेचने के लिए शराब अपने घर ले जा रहा है। जिसके चलते पुलिस ने शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्सिस जब्त करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button