गोराबाजार में आरोपी ने पत्नी के दूसरे पति के घर में घुसकर की जमकर मारपीट : बच्चे की बर्थडे पार्टी में मचाया हंगामा, कहा- मेरा बेटा दे दो….

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार के कजरवारा में बच्चे की पार्टी में हंगामा करते हुए पहले पति ने साथियों के साथ पहुंचकर, अपनी पत्नी के दूसरे पति के घर में पहुंचकर जमकर कोहराम मचाया। पति का कहना था कि जिस वच्चे की बर्डडे पार्टी मनाई जा रही है वह उसका है। उसे दे दिया जाए। इस बीच आरोपी ने महिला और उसके पति की जमकर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोग बचाने दौड़े तब कहीं जाकर आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 30 वर्षीय पीडि़ता ने थाने पहुंचकर बताया कि उसका पहला विवाह भूरा चौहान के साथ हुआ था। जिससे उसे एक बच्चा हुआ। लेकिन बाद में उसकी और आरोपी की नहीं बनी। रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर पीडि़ता दूसरे युवक को पति बनाकर, अब उसके साथ रहने लगी। लेकिन यह बात आरोपी को नागवार गुजरी। जिसके बाद वह बच्चे की बर्डडे पार्टी पर अपने साथियेां के साथ पहुंचा और हंगामा करते हुए उसके और पति के साथ जमकर मारपीट की। इसी बीच बच्चे से भी गालीगलौच की है। पुलिस अब आरोपी को दबोचने प्रयासरत है।