जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार गार्ड हत्याकांड : जिले के बाहर पुलिस दे रही दबिश, रंजिशन उतारा था मौत के घाट
जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत तिलहरी में वृद्ध गार्ड की नृशंस हत्या के बाद पुलिस लगातार आरोपियों को धर दबोचने दबिश दे रही है। जिसके चलते पुलिस पार्टी जबलपुर जिले के बाहर रवाना है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुलाब नाथ 65 साल परसवाड़ा थाना बरेला के निवासी थी। संतोष पटैल के प्लाट में टीन शेड का टपरा बना हुआ था। वृद्ध वहीं रहकर गार्ड का काम करते थे। उनके साथ में दंपत्ति भी रहते थे। जो वृद्ध की हत्या के बाद गायब बताए जा रहे है। पूरा मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।