जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर से 80 हजार का तार चोरी : सहायक अभिनंता ने दर्ज कराई एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि नयागांव से एमसीडी का करीब 80 हजार का तार चोरी कर रफूचक्कर हो गए। थाने पहुंचे सहायक अभिनंता ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सहायक अभिनंता जीतेन्द्र तिवारी ने शिकायत देते हुए पुलिस को बताया कि नयागांव में चोरों ने तार का पूरा का पूरा बिन्डल पार कर दिया और मौके से फरार हो गए। कर्मचारियों ने आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं भी तार का पता नहीं चल सका है। पुलिस आरोपियों को तलाशने आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।