गोरखपुर में 2 लाख की चोरी : 2 मकानों का ताला तोड़कर जेवरात और घरेलु सामान ले उड़े चोर, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज-देखे वीडियो
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के नयागांव और रीवा कॉलोनी में दरमियानी रात दो सूने घरों के ताले टूटे। पीडि़ता शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे और जब वापस आए तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा था और उसमें रखे करीब दो लाख के कीमती जेवरात गायब थे। पुलिस ने दोनों ही पीडि़तों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर टेस्टिंग कॉलोनी निवासी चेतन उर्फ पप्पू सिंग गौड़ पिता वेद सिंग गौड़ ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह रिश्तेदारी में गया हुआ था। वापस आकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो लॉकर में रखे कीमती जेवरात करीब एक लाख रुपए के गायब थे। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जेवरात और गैस सिलेंडर लेकर रफूचक्कर हुए चोर
इसी प्रकार थाना गोरखपुर में मनीष सिंह राजपूत 41 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति मंदिर पहाड़ी रीवा कालोनी ,रामपुर ने कि वह ड्रायवरी करता है उसका बेटा नैकित राजपूत की मृत्यु हो गई थी इसी कारण वह अपनी ससुराल साईनगर तिलवारा अपने घर पर ताला लगाकर परिवार सहित गया था, वापस आया देखा उसके घर के सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, घर के अन्दर जाकर देखा सामान बिखरा पड़ा था. अन्दर रूम में रखी आलमारी का लाकर टूटा हुआ था। लाकर में माँ के पुराने सोने की 6 नग चूड़ी वजनी लगभग 20 ग्राम कीमती करीब 60 हजार रुपये की एवं चाँदी की पायल बजनी 5 तोला कीमती लगभग 2500 रुपये एवं चाँदी की संतान सातें की 4 चूडिय़ा वजनी 4 तोला कीमती लगभग 2000 रुपये एवं नगद लगभग 5 हजार रुपये आलमारी के लाकर में रखे थे जो गायब थे, कमरे के अन्दर भारत गैस कम्पनी के 2 गैस सिलेण्डर भरे हुए रखे थे जो भी नहीं मिले। कोई अज्ञात चोर माल उड़ाकर फरार हो गया।