जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में पुरानी रंजिश पर बवाल : 4 आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़े खिड़कियों के शीशे, डंडे से हमला कर दंपत्ति को किया लहूलुहान
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के ब्रजमोहन नगर में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसे चार आरोपियों ने पहले तो घर के शीशे चकनाचूर किए और फिर डंडे से हमला कर, दंपत्ति को लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार ज्योति पटैल उम्र 31 वर्ष निवासी ब्रजमोहन नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि जब वह तथा उसकी मंा, व उसके पति संजय उर्फ संजू पटैल घर पर थे उसी समय बाजू में रहने वाले राजू पटवा, राजा पटवा, काजल पटवा एवं रमा पटवा चारों एक होकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुये उसके घर में घुस कर डंडों से खिड़कियों के कांच तोडऩे लगे, जब उन्होंन मना किया तो राजा पटवा ने डंडे एवं अन्य हथियार से हमलाकर उसके एवं उसके पति को घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।