गोरखपुर में नाबालिग की मौत! : मालवाहन ऑटो ने कुचला, खुल गया था सिर, 4 महिने बाद तोड़ दिया दम

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत भोले की कुटी के पास एक लोडिड ऑटो ने पैदल जा रहे नाबालिग को कुचल दिया। घटना के चार महिने बाद इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया। उसे सिर में गंभीर चोट थी, मौत की खबर के बाद परिजन स्तब्ध है, तो वहीं पुलिस ने जांच के बाद आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिवनी के थाना सभापुर ग्राम पछली कला का रहने वाला 17 वर्षीय करन मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक जबलपुर में काम से आया था और जब भोले कुटी के पास से गुजर रहा था उसी दौरान 17 मार्च 2022 को ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 3473 के बेकाबू चालक ने सीधी टक्कर मारकर नाबागि को घायल कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के दौरान मची चीख पुकार के दौरान नाबालिग को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन बाद में मेडिकल जबलपुर रेफर कर दिया गया। जहां चले करीब चार महिने इलाज के बाद नाबालिग की मौत हो गयी। लाडले की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जाचं में जुटी है।