गोरखपुर में नशे का जखीर बरामद : तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचा, गंैग बनाकर खुलेआम बेंच रहे थे नशीले इंजेक्शन

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचकर हजारों के नशीले इंजेक् शन जब्त किए है। आरोपी गैंग बनाकर इस गोरखधंधे को लंबे समय से अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी संदीप सोनकर पिता देवदास सोनकर निवासी प्रेम सागर बेलबाग, शुभम गुप्ता पिता मदनलाल गुप्ता निवासी हनुमानताल ,ऋषभ केशरवानी पिता मुकेश केशरवानी निवासी सरकारी कुआं घमापुर, को दबोचकर हजारों रुपयों के 373 इंजेक्शन विभिन्न श्रेणी के और नशे की शीशियां जब्त की गईं है।
लाखों का है व्यापार
प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आए है कि तीनों तस्कर युवाओं को बरगलाकर उन्हें नशे की खेप सप्लाई करते थे और बाद में यह खेप शहर के अनेक उपनगरीय इलाके और गांवों तक में भेजी जाती थी।
गैंग के अन्य गुर्गे फरार
बताया जा रहा है कि पहले आरोपी जबलपुर के बाहर से नशे की खेप केमिस्ट के यहां बुलवाते थे और उसके बाद एक-एक कर, नशे की सप्लाई करते थे। इस पूरे काम में एक बड़ी गैंग काम करती है। जो शहर के बाहर और शहर के अंदर रखकर पूरे नेटवर्क को नियंत्रित करती है।
शहर के बाहर भी सप्लाई
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस को पता चला है कि आरोपियों के शहर के बाहर भी अनेक व्यापारियों और नशा तस्करों से संपर्क है। पुलिस तीनों की कुंडली खंगालने में जुटी है।