गोरखपुर में घर में अहाता खोलकर धड़ल्ले से चला रहा था कैलाश : 4 आरोपी सहित 11 सौ रुपये जब्त
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत शराब माफिया ने पुलिस को चुनौती देते हुए घर में ही आहाता संचालित करने लगा। जिसकी भनक जब पुलिस को लगी तो मुस्तैद टीम ने दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से करीब ग्यारह सौ रुपये जब्त किए गए है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि कैलाश चक्रवर्ती ने कुम्हार मोहल्ला स्थित अपने घर में अवैध अहाता बना रखा है । सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए हिमांशु कोरी 19 वर्ष निवासी गोरखपुर को दबोच लिया। जिसने बताया कि कैलाश चक्रवर्ती के कहने पर पिछले 2 दिन से शराब बेच रहा है। जिसके एवज में 300 रूपये प्रतिदिन की मजदूरी मिलती है। पुलिस ने आरोपी नीलकमल बेन 45 वर्ष निवासी रामपुर, रीतेश विक्टर 46 वर्ष निवासी गोरखपुर, राजेन्द्र चौहान 63 वर्ष निवासी जोगी मोहल्ला गोरखपुर को दबोचा गया। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई कर 26 पाव देखी शराब और ग्यारह सौ रुपये जब्त किए है। जिनसे पूछताछ जारी है।