गोरखपुर में कुत्ते को बिस्किुट खिलाने पर चाकू घोंपकर पत्थरों से हमला, केंट में रॉप्टर मारकर सगे भाईयों को किया जख्मी
जबलपुर, यशभारत। थाना गोरखपुर में कुत्ते को बिस्टिक खिलाने पर आरोपियों ने चाकू और पत्थर से हमला कर पीडि़त युवक को बुरी तरह जख्मी कर दिया तो केंट में जबरन मकान बेंचने की बात पर आरोपी ने दोनों भाईयों पर रॉप्टर से हमला कर सिर खोल दिया और मौके से फरार हो गए।
जानकारी अनुसार वीरू उर्फ वीरेन्द्र बेन 35 वर्ष निवासी माण्डवा रामपुर ने बताया कि वह सवारी ऑटो चलाता है। देर रात अपने घर के ब्लाक के सामने आवारा कुत्तों को बुलाकर बिस्किट खिला रहा था तभी उसके ब्लाक में रहने वाले अमर बैरागी एवं भागचद्र बैरागी गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो अमर बैरागी ने चाकू से तथा भागचंद बैरागी ने पत्थर से हमलाकर सिर सहित पूरे शरीर में चोट पहुंचा दी।
मकान बेंच दो…नहीं तो
तो वहीं थाना केण्ट में शिब्बु कुरील 18 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर सदर ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पर था तभी पड़ौसी महेश बेन उर्फ बंटी ऑटो लेकर आया और उसके घर के सामने खड़ा करके कुर्सी लगाकर बैठ गया और कहने लगा कि मकान बेंच दो…। उसने मकान बेचने से मना किया तो महेश गाली गलौज करने लगा, तभी गाली गलौज करने से मना किया तो महेश बेन ने राप्टर से हमलाकर उसे सिर एवं बड़े भाई को हाथ पैर में
हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।