गोरखपुर का बदमाश टिंकू का अवैध आशियाना जमींदोज : 2 करोड़ रुपये की लागत से बना मकान पल भर में धाराशाही

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर गुप्तेश्वर मंदिर का क्षेत्र रविवार की सुबह छावनी में तब्दील हो गया। जिला और पुलिस प्रशासन का पूरा अमला कुख्यात शराब तस्कर एवं फ ड़बाज कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर का अवैध आशियाना तोडऩे पहुंचा तो गहमागहमी की स्थिति बन गई। साल 2004 से अपराधों को व्यापार मान बैठे टिंकू सोनकर ने गुप्तेश्वर मंदिर के सामने 6000 वर्गफु ट जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये है , पर अवैध कब्जा कर 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए गए आलीशान दो मंजिला आशीयाने एवं अहाते को जमींदोज कर भूमि को मुक्त कराया गया। कुख्यात बदमाश ने 3500 स्कॉयर फि ट में मकान तान रखा था। जिसके अवैध निर्माण को धराशाई करने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर हुई।
एडीशनल एसपी रोहित काशवानी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात आरोपी टिंकू सोनकर दूसरे की जमीन पर बिल्डिंग निर्माण कराया था, जिसके चलते नगर निगम से बिल्डिंग की परमीशन नहीं थी। आरोपी गोरखपुर थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है और इसके खिलाफ अनेक मामले दर्ज है। जो आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलग्र था।
जिला बदर एवं एनएसए की कार्यवाही
थाना गोरखपुर गुप्तेश्वर बड़ी अम्मा की कलारी के पास का रहने वाला कुख्यात शराब तस्कर एवं फ ड़बाज कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर पिता चंद्र प्रकाश सोनकर उम्र 40 वर्ष के खिलाफ संगठित जुआ, जिंदावली खिलवाना, अवैध शराब की तस्करी सहित अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, मारपीट आदि के 65 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसके खिलाफ जिला बदर एवं एनएसए की कार्यवाही पूर्व में की गई है। टिंकू द्वारा गुप्तेश्वर बड़ी अम्मा की कलारी के पास लगभग 6 हजार वर्ग फु ट भूमि जिसकी कीमत लगभग 1 करोड 50 लाख रूपये है, पर अवैध कब्जा कर लगभग 2 करोड रूपये की लागत से आलीशान दो मंजिला मकान एवं अहाता निर्मित किया गया था, को जमीदोंज करते हुये भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
सट्टा, जुआ की अवैध कमाई से बनाया आशियाना
पुलिस के अनुसार बदमाश टिंकू सोनकर के आपराधिक रिकॉर्ड की लंबी फेहरिश्त है। साल 2004 से टिंकू ने अपराध के क्षेत्र में कदम रखा और लगातार लोगों को धमकाना, मारपीट, जुआ, अवैध शराब और सट्टे के कारोबार को आगे बढ़ाता गया। टिंकू की गतिविधियों से जहां पुलिस परेशान थी तो वहीं रहवासी लोगों का जीना हाराम था।
हंसराज के नाम दर्ज है जमीन
एस.डी.एम. गोरखपुर श्रीमति दिव्या अवस्थी के अनुसार कुख्यात शराब तस्कर एवं फ ड़बाज कुलदीप उफज़् टिंकू सोनकर द्वारा जिस भूमि पर अवैध एवं अनाधिकृत तथा विधि विरूद्ध दो मंजिला आलीशान मकान बनाया गया है, वह भूमि हंसराज वल्द हुब्बीलाल सोनकर निवासी भरतीपुर के नाम पर दर्ज है


ये रहे उपस्थित
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा तुषार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका किरचाम, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक अपराध प्रभात शुक्ला, थाना प्रभारी गोरखपुर, कोतवाली, लार्डगंज, गढा, ग्वारीघाट, संजीवनी नगर, घमापुर, खमरिया, विजय नगर, महिला थाना प्रभारी, टूआईसी बेलबाग, थाने के बल के साथ एवं पुलिस लाईन से श्रीमति संदीपिका ठाकुर, बल के साथ तथा एस.डी.एम. गोरखपुर श्रीमति दिव्या अवस्थी, तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, नगर निगम सहायक उपायुक्त अनुपम शुक्ला एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर के साथ मौजूद थे।
