गोरखपुर एसबीआई एटीएम में चोरी का प्रयास : हरियाणा के शातिर बदमाश हुए फुटेज में ट्रेस
एसबीआई हेड ऑफिस मुम्बई ने जबलपुर पुलिस को दी सूचना

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत छोटी लाइन स्थित एसबीआई एटीएम में दरमियानी रात दो शातिर चोर अपना कार्ड लगाकर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, सीसीटीव्ही फुटेज देख एसबीआई हेड ऑफिस मुंबई ने जिसकी सूचना तत्काल गोरखपुर पुलिस को दी है। दो अज्ञात युवक हरियाणा के है, जो ट्रेस हो चुके है। पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।
गोरखपुर प्रभारी बीबी सिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम छोटी लाइन में स्थित है। जिसमें तकनीकी रुप से दो चोर अपना कार्ड लगाकर चोरी का प्रयास कर रहे थे। जब चोरी नहीं कर सके तो एटीएम खोलने का प्रयास भी किया। लेकिन जब बात नहीं बनी तो वहां से चलते बने।
मुंबई में ट्रेस, जल्द दबोचेगी जबलपुर पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को ट्रेस किया जा चुका है। मामले में सायबर सेल की भी मदद ली जा रही है। दोनों की फुटेज के आधार पर मॉनीटरिंग कर रहे हेड ऑफिस मुंबई एसबीआई ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज करली गई है। आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा।