जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
गोदाम में लगी भीषण : टायरों का जमा कर रखा था कबाड़ , फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

मंडला l बिछिया नगरपरिषद क्षेत्र के रहवासी इलाके में कबाड़ के गोदाम में आग लग गईl पुराने टायर रखें होने के कारण कुछ क्षणों में विकराल रूप ले लिया l इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गयाl
वही इस अग्नि दुर्घटना को समय रहते काबू कर लिया गया l नगर परिषद कि दमकल कर्मी तत्पररता दिखाते हुए एक बड़ा हादसा टाल दिया अन्यथा किसी अप्रिय स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता था l