गोकलपुर महालक्ष्मी मंदिर में चोरी : दानपेटी तोड़कर 10 हजार की रकम ले उड़े चोर, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज
जबलपुर, यशभारत। रांझी के गोकलपुर में करीब 50 वर्ष पुराने महालक्ष्मी मंदिर में चोरों ने रविवार की दरमियानी रात धाबा बोलते हुए मंदिर के परिसर में लगी दानपेटियों को तोड़कर करीब दस हजार की रकम लेकर मौके से फरार हो गए। आज अलसुबह जब लोग मंदिर में पूजन करने पहुंचे तो देखा कि दानपेटी टूटी हुईं पड़ी थीं और उसमें रखी हुई रकम गायब थी। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। जिसके बाद मौके पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर, जांच शुरु कर दी है।
मंदिर के संस्थापक सदस्य गोविंद यादव निवासी गोकलपुर ने बताया कि उसने मंदिर के सदस्य प्रेमचंद्र यादव आज सुबह जैसे ही मंदिर पहुंचे तो टूटी हुईं दानपेटी देखकर आवक रह गये। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई है। यह क्षेत्र के किसी बदमाश का ही काम है। वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
आस्था का प्रमुख केन्द्र है मंदिर
गोकलपुर में मंदिर करीब पचास वर्ष पुराना है। यहां विराजीं महालक्ष्मी मंदिर के बाहर, परिसर में हनुमानजी और भैरों बाबा मंदिर के सामने दो दान पेटियां लगी हुईं थी। गोविंद यादव ने बताया उक्त दोनों दानपेटियों वर्ष में करीब एक बार ही खुलतीं थी। यह आस्था का प्रमुख केन्द्र है। इसलिए जिसकी भी मनोकामना पूरी होती थी वह चढावे के रुप में दानपेटियों में कुछ ना कुछ राशि डालकर जाता था। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है मंदिर की दोनों दानपेटियों में करीब दस हजार करीब की रकम रही होगी।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज
जानकारी अनुसार रांझी में चोरी का मामला दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल मंदिर परिसर की जांच की और आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। गोविंद यादव ने बताया कि फिलहाल मंदिर में कोई भी कैमरे नहीं लगे थे, लेकिन आसपास अनेक कैमरे लगे थे। शातिर चोर मंदिर का गेट पार कर परिसर में दाखिल हुई है। लिहाजा फुटेज से कुछ सुराग जरुर लग जाएगा।