गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के सफल कार्यक्रम के लिए निगमायुक्त संदीप जीआर ने टीम को दी बधाई

जबलपुर| देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के कार्यक्रमों के सफल आयोजन होने पर निगमायुक्त संदीप जी आर ने सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की है। निगमायुक्त संदीप जी आर के मार्गदर्शन में गैरिसन ग्राउंड एवम अन्य स्थलों पर सफल आयोजन कराए गए हैं। निगमायुक्त के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रमों को सफल बनाने में जिला,नगर निगम , पुलिस एवं अन्य प्रशासनिक विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे। निगमायुक्त संदीप जी आर ने गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए इसकी तैयारियों में जुटे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की तारीफ की एवं भविष्य में भी शासकीय कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए इसी जोश एवं उत्साह के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई है।
उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को जनजातीय समुदाय के सेना नायकों अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर एक भव्य और गरिमापूर्ण समारोह संपन्न हुआ जिसके लिए निगमायुक्त श्री संदीप जी आर और उनकी पूरी टीम दिन रात कड़ी मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य सहयोग प्रदान किया।