
ग्वालियर के बेहट में कुंआ के पास लगी घास काटने पर नाराज बड़े भाई ने पत्नी और बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की मारपीट कर सिर में कुल्हाड़ी मार दी। घटना बेहट के दंगियापुरा की है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना का पता चलते ही पुलिसा मैके पर पहुंची और जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर मृतक का शव पीएम हाउस भेज दिया है।
यह है पूरा मामला
एएसपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि बेहट थाना क्षेत्र के दंगियापुरा निवासी होतम कुशवाह किसान है और दो दिन पहले घर के पास स्थित कुंआ पर लगी घास काट रहे थे, क्योंकि घास के कारण निकलने में परेशानी हो रही थी। होतम अभी घास काटकर घर पहुंचा ही था कि तभी उसके बड़े भाई अंगद सिंह, अंगद की पत्नी लीला देवी, उनके बेटे अवधेश और अखिलेश लाठी, कुल्हाड़ी व अन्य हथियार लेकर आए और घास काटने को लेकर उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया। जब उसे बचाने के लिए होतम की पत्नी शारदा आई तो उन्होंने उसकी भी मारपीट कर दी। होतम की मौत के बाद पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए उनके घर पर पहुंची, तो पता चला कि आरोपी घर पर ताला डालकर फरार हो गए है। इसका पता चलते ही पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश के लिए रवाना हो गई है।