जबलपुरमध्य प्रदेश
गुरंदी में कट रही थी बाइक : पुलिस ने गैंग के एक गुर्गे को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। शहर में चोरियों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं है, जिसकी एक बानगी उस वक्त देखने मिली जब बाइक चोरी कर गैंग का एक गुर्गा गुरंदी में बाइक कटवा रहा था, तभी पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बाइक क्रमांक एमपी 20 एमडी 6452 गुरंदी में कटवाई जा रही थी। सूचना पर दलबल के साथ पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी पवन पटैल को दबोच लिया। जो बाइक कटवा रहा था। जिससे पूछताछ जारी है।