गुड गवर्नेस में जबलपुर को दूसरा स्थानः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा की मेहनत रंग लाई

जबलपुर, यशभारत। गुड गवर्नेंस में पूरे प्रदेश में जबलपुर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। गुड गवर्नेस को लेकर मुख्य मंत्री दृारा मध्यप्रदेश के जिलों के सभी विभागों की वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया। 1 जनवरी 21 से 31 अक्टूर 21 के आधार पर ‘‘अ ’’वर्ग के 6 जिलों में शरीर सम्बंधी अपराध-हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कर आदि के प्रकरणों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी, अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी में लिप्त अरोपियों, अवैध उत्खनन एवं परिवहन मे लिप्त खनन माफिया तथा भू माफिया के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के साथ साथ आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध जिला बदर, एन.एस.ए. एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के समग्र मूल्यांकन पर जबलपुर का द्वितीय स्थान रहा हेै।
इसी प्रकार गुम बालकध्बालिकाओ की दस्तयाबी मे चतुर्थ, अवैध रेत के परिवहनध्उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही में तृतीय , अवैघ शराबध् मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही में पांचवा , चिटफंड कम्पनियों से निवेशकों को राशि दिलाने में तीसरा, मिलावटी खाद् पदार्थ निमार्ण करने वाली फैक्ट्रीयों पर कार्यवाही में चैथा, अपराधियों के विरूद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही में द्वितीय, राशनध्खाद्यान की कालाबाजारी सम्बंधी अपराधेा पर कार्यवाही में द्वितीय स्थान रहा है। इस प्रकार जबलपुर जिला सभी प्रकार की कार्यवाहियों में टाॅप-5 में रहा है।
